बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा : प्रेम-प्रसंग में युवती ने दी जान, परिजनों ने लगाया प्रेमी पर हत्या का आरोप - पुलिस

बाइट- मृत युवती का दादा पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग था और पंचायती के बाद शादी होने की बात चल रही थी. इसी बीच किसी मामले को लेकर युवती ने यह कदम उठाया होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

प्रेम-प्रसंग
प्रेम-प्रसंग

By

Published : Apr 5, 2020, 4:40 PM IST

बगहा : जिले के भैरोगंज थाना अंतर्गत खजुरिया गांव की एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना शनिवार के शाम की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

प्रेम प्रसंग में गई जान
भैरोगंज थाना के खजुरिया में प्रेम-प्रसंग में एक युवती की सन्देहास्पद स्थिति में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक युवती का शव घर के फंदे में झूला हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मृतक के परिजनों का कहना है कि युवती गांव के ही एक युवक से सालों से प्रेम करती थी. युवक-युवती दोनों एक ही जाती के थे. इसलिए दोनों पक्षों की सहमति से प्रेम-प्रसंग के रिश्ते को रिश्तेदारी में बदलने को सहमत हो गए. बाद में युवक पक्ष के लोगों ने दहेज में साइकिल और पैसे का दबाव बनाकर शादी को टालने लगे. इसी विवाद में युवती की सन्देहास्पद तरीके से मौत हो गई है. अब मृतक के परिजन युवक पर अपने प्रेमिका की हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस मान रही आत्महत्या
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है. युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग था और पंचायती के बाद शादी होने की बात चल रही थी. इसी बीच किसी मामले को लेकर युवती ने यह कदम उठाया होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details