बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं हुई शादी तो लड़की भागकर पहुंच गई लड़के के घर, फिर मंदिर में हुए सात फेरे - शिकारपुर थाना

नरकटियांगज की रहने वाली लड़की की मई में शादी होने वाली थी. जो लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाई. तो परिजनों ने उसकी कहीं और शादी तय कर दी. जिसके बाद लड़की ने भागकर शादी कर ली.

marriage
marriage

By

Published : Jun 24, 2020, 8:17 AM IST

बेतियाःनरकटियागंज मंदिर में हुई एक शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जब लड़की पक्ष ने शादी करने से इंकार किया तो लड़की भागकर लड़के के घर पहुंच गई और शिकारपुर थाना कैम्पस के मंदिर में ही शादी कर ली.

पेरेंट्स ने लड़की की दूसरी जगह तय की शादी
बता दें कि नरकटियागंज के पवन और एकडेरवा की मधु की शादी घरवालों ने तय की थी. मई में दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी नहीं हुई. बाद में लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया और उसकी शादी किसी दूसरी जगह तय करने लगे. जिसके बाद लड़की लड़के के घर नरकटियागंज पहुंच गई और शिकारपुर थाना कैम्पस के मंदिर में शादी रचा ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

लड़की ने भागकर की शादी
दूल्हा पवन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हम लोगों की शादी नहीं हो पाई थी. हम दोनों की शादी परिवार वालों ने तय की थी, लेकिन अब लड़की के भाई ने शादी से इंकार कर दिया तो लड़की भागकर मेरे पास चली आई, तो हमने शादी कर ली.

'शादी के बाद हैं दोनों खुश'
वहीं, दुल्हन मधु ने बताया कि हमारी शादी तय हो गई थी और सगाई भी हो गई थी. लॉकडाउन की वजह से जब शादी रुकी तो घरवाले दूसरी जगह शादी करना चाहते थे. लेकिन मैं यहां चली आई और सारी बातें बताई तो मंदिर में ही हम लोगों ने शादी कर ली. वहीं, उन्होंने बताया कि शादी के बाद दोनों खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details