बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - Crime In bettiah

बिहार के पश्चिम बेतिया से एक शर्मसार होनेवाली घटना सामने आयी है. जहां एक बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास किया गया. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिररफ्तार किया है.

बेतिया: बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास में एक आरोपी गिरफ्तार
बेतिया: बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2021, 2:15 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के बेतिया (Crime In bettiah) से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. जहां नगर थाना इलाके में ने बच्ची से दुष्कर्म का (girl molesting attempt in bettiah) प्रयास कर रहे एक युवक को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद मुन्ना मियां (29) के रूप में हुई है. वह उत्तरवारी पोखरा, पक्की फुलवारी वार्ड नंबर 6 कालीबाग ओपी का रहने वाला बताया गया है.

ये भी पढ़ें : गया में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप

जानकारी के मुताबिक 6 वर्षीय बच्ची बीती शाम 6:00 बजे घर के बाहर खेल रही थी. तभी आरोपी मुन्ना मियां उसी रास्ते से जा रहा था. बच्ची को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पहले आरोपी की पिटाई की. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद बच्ची के पिता ने उसे पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.


कालीबाग ओपी प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि बच्ची के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बच्ची का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा

ये भी पढ़ें-मुंगेरः नाबालिग भांजी का अपहरण कर मामा ने किया दुष्कर्म, भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details