बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: बेतिया में जिंदा जलाई गई युवती की मौत - बेतिया में जिंदा जलाई गई युवती की मौत

नरकटियागंज में मंगलवार को एक युवती पर उसी के प्रेमी ने मिट्टी का तेल डालकर उसे जिन्दा जलाने की कोशिश की थी. बुधवार को इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 11, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 4:49 PM IST

बेतिया: जिले में जिंदा जलाई गई पीड़िता ने बुधवार को दम तोड़ दिया. बीते मंगलवार को उसके प्रेमी ने ही उसे गर्भवती होने पर जिंदा जलाने की कोशिश की थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया था. लेकिन, पटना पहुंचने से पहले ही हाजीपुर में पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई.

दरअसल, पहले पीड़िता को बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर किया. पटना जाने के क्रम में बुधवार रात 2 बजे के करीब पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घर में मातम का माहौल है.

ये भी पढ़ें:CAB के खिलाफ धरने पर तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए BJP के सामने टेके घुटने

प्रेमी ने की थी जलाने की कोशिश
बता दें कि नरकटियागंज में मंगलवार को एक युवती पर उसी के प्रेमी ने मिट्टी का तेल डालकर उसे जिन्दा जलाने की कोशिश की थी. घटना से लड़की 70 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी. जिसके बाद उसका इलाज जारी था. मामले पर जानकारी देते हुए एसपी नताशा गुड़िया ने बताया था कि मुख्य अभियुक्त अरमान को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details