बेतिया: जिले में जिंदा जलाई गई पीड़िता ने बुधवार को दम तोड़ दिया. बीते मंगलवार को उसके प्रेमी ने ही उसे गर्भवती होने पर जिंदा जलाने की कोशिश की थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया था. लेकिन, पटना पहुंचने से पहले ही हाजीपुर में पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई.
दरअसल, पहले पीड़िता को बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर किया. पटना जाने के क्रम में बुधवार रात 2 बजे के करीब पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घर में मातम का माहौल है.