बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के गोवर्धना थाना क्षेत्र के डुमरी गांव 22 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया (Girl Died In Suspicious Condition In West Champaran) है. युवती का शव गांव के बाहर खेत में एक पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ देखा गया. शव की सूचना मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. मृत युवती मजदूरी कर नेत्रहीन पिता और नेत्रहीन बहन के साथ अपने बुजुर्ग बाबा का भरण पोषण करती थी.
पढ़ें- Love Story का खौफनाक अंत: अंजलि की मौत की खबर सुनकर 8वीं मंजिल से कूद गया विवेक
हत्या या खुदखुशी, पुलिस के लिए बनी गुत्थीःमृत युवती की पहचान डुमरी गांव निवासी प्रसाद उरांव की पुत्री रेशमा कुमारी (22) के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि युवती घर से कब निकली थी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. लोगों के माध्यम से पता चला कि वह पेड़ से लटक रही थी. युवती जिस पेड़ से लटकी हुई है. वह सीधा और लंबा पेड़ है. जिस दुपट्टे से युवती लटकी हुई मिली उसका दूसरा सिरा जमीन से तकरीबन 12 फीट ऊंचाई पर बंधा हुआ है. वहीं जमीन से काफी ऊंचाई पर शरीर भी लटका पाया गया. इसके लेकर लोगों में सवाल उठ रहा है कि आखिरकार लड़की इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंची. इन सवालों के जबाव में पुलिस जुटी हुई है.