बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha News: ठनका की चपेट में आने से छात्रा की मौत, कल ही आया था मैट्रिक का रिजल्ट, फर्स्ट डिवीजन से की थी पास

वाल्मीकीनगर थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव में ठनका गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. शुक्रवार को जो रिजल्ट आया था उसमें वह प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी. काफी खुश थी, इसी बीच आज दोपहर यह घटना घट गई.

Bagaha News
Bagaha News

By

Published : Apr 1, 2023, 8:12 PM IST

बगहा:पश्चिम चंपारण में शुक्रवार की सुबह से ही मौसम ने अचानक करवट ले रहा था. कभी घनघोर बादल तो कभी तेज धूप हो रही था. आज शनिवार की सुबह भी मौसम का मिजाज बदला. दोपहर में कई इलाकों में बूंदा बांदी हुई. इसी बीच सोनगढ़वा गांव में ठनका गिरा. इस घटना में 16 वर्षीय राजनंदिनी कुमारी की मौत (girl died due to Thanka in Bagaha) हो गई. शुक्रवार को घोषित मैट्रिक परीक्षा में राजनंदिनी प्रथम डिविजन से पास हुई थी. वह और उसके घर वाले काफी खुश थे.

इसे भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली गिरने के दौरान ऐसे बचाएं अपनी जान, इन बातों का रखें ध्यान

क्या है मामलाः बताया जाता है कि बैद्यनाथ महतो की पुत्री राजनंदिनी खेत से लौट रही थी. तभी आसमानी बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गई. आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन उसे लेकर हरनाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई. लोग चर्चा करने लगे कि वह मैट्रिक में प्रथम डिविजन से पास होने पर काफी खुश थी. उसकी खुशी को किसी की नजर लग गयी.

मुआवजे की मांगः गांव वालों ने बताया कि मृतका के पिता जीविका के लिए बाहर प्रदेश में रहते हैं. दो भाई बहनों में राजनंदिनी बड़ी थी. उसकी की मां मीना देवी को इतना बड़ा सदमा लगा कि वह बार बार बेहोश हो जा रही थी. इकलौते भाई का रो रोकर बुरा हाल था. इस मामले की जानकारी मुखिया और प्रशासन को दे दी गई है. लोगों ने मुआवजा की मांग की है. बता दें कि जिला प्रशासन ने इस हफ्ते मौसम अपडेट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details