बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बकरी चराने गई बालिका की गंडक नदी में डूबने से हुई मौत, शव की तलाश जारी - Girl died due to drowning in Gandak river

स्थानीय लोगों के अनुसार ठकराहा थाना क्षेत्र के भवानी टोला गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की 14 वर्षीय पुत्री रुपा कुमारी बकरी चराने पीपी तटबंध के स्पर न. 2 पर गई थी. जहां खेलने के दौरान स्पर के नोज पर बने बोल्डर कैरेट से उसका पैर फिसल गया और वह गंडक नदी के गहरे पानी में चली गई और डूब गई.

बालिका की गंडक नदी में डूबने से हुई मौत
बालिका की गंडक नदी में डूबने से हुई मौत

By

Published : Sep 22, 2020, 10:27 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):इस साल अप्रत्याशित वर्षा व बाढ़ के कारण जिले के गंडक पार के प्रखंडों में लगातार घटना घट रही है. पिछले दो माह में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत बाढ़ के कारण हो चुकी है.

बकरी चराने गई लड़की डूबी
दरअसल, जिले के ठकराहा प्रखंड में मंगलवार को बकरी चराने गई बालिका खेलने के दौरान गंडक नदी में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोंगो के अनुसार ठकराहा थाना क्षेत्र के भवानी टोला गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की 14 वर्षीय पुत्री रुपा कुमारी बकरी चराने पीपी तटबंध के स्पर न. 2 पर गई थी.

जहां खेलने के दौरान स्पर के नोज पर बने बोल्डर कैरेट से उसका पैर फिसल गया और वह गंडक नदी के गहरे पानी में चली गई और डूब गई. वहा मौजुद लोगों ने तुरंत तलाश शुरु कर दिया, लेकिन शव नहीं मिला.

शव की तलाश जारी
सुचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे ठकराहा सीओ चन्द्र शेखर तिवारी व थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली. वहीं घटना स्थल पर तैनात पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की तलाश शुरु कर दी. उधर इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details