बेतिया:चनपटिया थाना अंतर्गत नगर पंचायत वार्ड संख्या 2 के पकड़िया घाट पर सिकरहना नदी से गुरुवार की सुबह एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया गया. शव को देखने से लड़की की उम्र करीब 22 वर्ष बतायी जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इसकी हत्या एक हफ्ते पूर्व की गयी होगी.
बेतिया: सिकरहना नदी से अज्ञात युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बेतिया में युवती का शव
बेतिया में पुलिस ने सिकरहना नदी से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
लोगों की लगी भीड़
हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. जो बहते हुए पकड़िया घाट के पास सिकरहना नदी के किनारे आ गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह नदी किनारे पानी में शव को ग्रामीणों ने देखा. अज्ञात शव की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. जिसके बाद देखने वालों की भीड़ जुटने लगी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इसकी सूचना ग्रामीणों ने चनपटिया थाना को दी. सूचना मिलते ही चनपटिया थाना के एएसआई महेश कुमार गोड़ और दीपनारायण प्रसाद दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात शव मिलने पर स्थानीय थाना में केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.