बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah) के चंद्रावत नदी से मुफस्सिल पुलिस ने 7 वर्षीय लड़की का शव (Dead Body of Girl) बरामद किया है. दो दिन पहले लड़की की मां ने मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. वहीं लड़की के चाचा ने लड़की की मां के ऊपर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें : कलयुगी मां ने 4 बेटियों को तालाब में फेंका, 3 की मौत, 1 की हालत नाजुक
ये पूरा मामला मुफस्सिल थाना इलाके का है. मृत लड़की के पिता हैदराबाद में मजदूरी का काम करते हैं. घटना के बाद वे घर लौट आए हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने नदी के किनारे हेयर बैंड को चमकते देखा. लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की तो शव देख दंग रह गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के चाचा ने बताया कि लड़की की मां गलत काम में कामों में रहती है, उसका चाल चलन ठीक नहीं है. लड़की बड़ी हो रही थी. उसे ये पसंद नहीं था. अपनी मां की करतूत वह लोगों से बता देती थी. जिस कारण उसकी मां ने ही उसकी हत्या कर शव नदी में फेंका है.
ये भी पढ़ें:बेटे की कातिल मां: पहले चाकू दिखाकर पति को घर से निकाला, फिर मासूम का दबाया गला
ग्रामीणों के मुताबिक पूर्वी चंपारण के एक गांव से युवक का यहां आना जाना था. लोगों ने कहा कि लड़की ने फोन कर अपने पिता से भी मां की करतूत को बताया था. आसपास के लोग भी घटना को ऑनर किलिंग से भी जोड़ रहे हैं. वहीं पुलिस लड़की की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एक अन्य को भी हिरासत में लिया गया है.
'लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के परिजनों से लगातार पूछताछ हो रही है.':- उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी