बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में दहेज की मांग से परेशान एक युवती ने शादी से पहले ही कथित रूप से आत्महत्या कर ली. परिजनों ने थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है. आरोप के अनुसार शादी से पहले दहेज की मांग से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि 2 वर्ष पहले शादी तय हुई थी. उस समय जो रकम तय हुई थी अब उससे ज्यादा की मांग कर रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Bagaha Road accident: बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में दो सगी बहनों की मौत, दो लोग घायल
"पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजन ने आवेदन दिया है. आरोप लगाया है कि दहेज की मांग के कारण युवती ने तंग आकर खुदकुशी की है. मामले की जांच की जा रही है"- राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष
घटना बेतिया नगर थाना क्षेत्र के घुसुकपुरा की है. बताया जाता है कि घुसुकपुरा निवासी मो. हदीस मियां की पुत्री मुस्कान खातून की शादी दो वर्ष पहले योगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीही मदारपुर निवासी कयामत मियां के पुत्र फिदा हुसैन से तय हुई थी. उसी वक्त शादी के खर्च के रूप में करीब 1 लाख रुपए दिए गए थे. लेकिन, अब लड़का दुबारा एक बाइक और करीब 1.5 लाख रुपए की मांग कर रहा था. जिस बात को लेकर युवती और उसके होने वाले पति के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस मामले की जांच कर रही: वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. दहेज के कारण युवती तंग आकर खुदकुशी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.