बेतिया : बिहार केबेतिया में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गई. दरअसल, ट्रक की चपेट में आकर एक साल के मासूम ने दम तोड़ दिया. मृत बच्ची की पहचान नरकटियागंज के मनवा परसी गांव निवासी जितेंद्र महतो की पुत्री एक वर्षीय लक्ष्मी कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. वहीं ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज मंझरिया रोड की है.
ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ा : मंझरिया रोड पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और मंझरिया गांव ले आएं. बाद में पुलिस भी मंझरिया गांव पहुंची और ट्रक जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनवा परसी घर जा रहे. पति पत्नी और बच्चे बाइक पर सवार थे. तभी ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी.