पश्चिमी चंपारण(बगहा): नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गण्डक नदी उफान पर है. गण्डक बराज से देर रात अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी गण्डक नदी में डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही गण्डक बराज के 36 फाटकों को खोल दिया गया है और नहरों में पानी सप्लाई बंद कर दी गई है.
गण्डक के जलस्तर में अब तक की सर्वाधिक वृद्धि
नेपाल के पोखरा सहित ट्राई क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है. गण्डक बराज नियंत्रण कक्ष से गण्डक नदी में अब तक का सर्वाधिक 2 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी शुक्रवार की देर रात छोड़ा गया. जिससे गण्डक नदी का पानी उफान पर है. जल वृद्धि को लेकर प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
गण्डक नदी के निचले इलाके से दूर रहने की हिदायत
गण्डक नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद है. जिलाधिकारी सहित एसडीएम, बीडीओ, सीओ और अभियंता लगातार तटबंधों की निगरानी में जुटे हैं.