बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बगहा में डराने लगी है गंडक, नेपाल में भारी बारिश के बाद शहर में घुसा पानी

नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बगहा में बाढ़ (Flood In Bagaha) का खतरा बना हुआ है और लोगों को अलर्ट किया गया है. नदी किनारे बसे लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Gandak river water level incGandak river water level increased in Bagaha reased in Bagaha
Gandak river water level increased in Bagaha

By

Published : Jun 28, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 12:58 PM IST

बगहा: नेपाल के बुटवल समेत गंडक जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि (Gandak River Water Level Increased) शुरू हो गया है. गंडक (Gandak river in Bagaha) अब लोगों को डराने लगी है. वाल्मीकिनगर गण्डक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा नदी में 1 लाख 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. लिहाजा प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ की संभावना को लेकर अलर्ट कर दिया है.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बढ़ने लगा बागमती नदी का जलस्तर, कटरा और औराई में सहमे लोग

गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा:मंगलवार की सुबह गंडक नदी के जलस्तर में एकाएक बढ़ोतरी देखने को मिली है. सीमावर्ती नेपाल के विभिन्न इलाकों में सोमवार की रात मूसलाधार बारिश हुई है. बुटवल और ज्योतिनगर से बरसात का वीडियो भी आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से मूसलाधार बारिश को हो रही है. बारिश अगले 24 घंटे में गण्डक नदी में अपना असर दिखाना शुरू कर देगी.

जल संसाधन विभाग अलर्ट: फिलहाल नेपाल से होकर बिहार सीमा में प्रवेश करने वाली नारायणी गण्डकी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ने लगा है. लगातार हो रही बारिश को देख जल संसाधन विभाग सतर्क है और नेपाल के बारिश पर नजर बनाए हुए है. मंगलवार की सुबह 6:00 बजे गंडक नदी का जलस्तर एक लाख 4 हजार क्यूसेक के आसपास पहुंच गया, तो वहीं 8:00 बजे जलस्तर बढ़कर एक लाख 32 हजार के आस पास पहुंच गया. हालांकि इससे निचले इलाके को अभी कोई खतरा नही है.

बिहार के इन जिलों पर बाढ़ का खतरा :नेपाल स्थित गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण गंडक नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने की संभावना है. जैसे-जैसे नेपाल में बारिश होगी वैसे वैसे गंडक नदी का जलस्तर बढ़ता चला जाएगा. नेपाल में जब भी भारी बारिश होती है उसका असर अगले 24 घंटे के बाद बगहा, बेतिया, गोपालगंज, मोतिहारी आदि जिलों में दिखने लगता है.

चौबीसों घंटे बांधों का निरीक्षण:नेपाल मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल में अभी सामान्य से अधिक बारिश के आसार हैं. बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता जमील अहमद ने बताया कि एहतियात के तौर पर गंडक बराज के कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. अभियंताओं की टीम चौकस है. गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल गंडक नदी के जलस्तर 1 लाख 30 हजार के करीब चल रहा है. गंडक बराज की कैपेसिटी 8 लाख क्यूसेक की है. डे और नाइट शिफ्ट में बांधों का निरीक्षण कराया जा रहा है. इसके लिए तीन शिफ्ट में कर्मियों को लगाया गया है.



पढ़ें:कोसी का कहर: लाल पानी आने से तटबंध के भीतर कटाव तेज, 41 घर नदी में विलीन, देखें VIDEO

Last Updated : Jun 28, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details