पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा शहर के कई मुहल्लों पर गंडक नदी से (Gandak River) आने वाले बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जलस्तर घटने के साथ नदी तेजी से कटाव कर रही है. इसके चलते बगहा (Bagaha) शहर को बचाने के लिए बना बांध भी कटाव की जद में है. पिछले 15 दिन से यहां लगातार कटाव रोकने के लिए काम चल रहा है, लेकिन गंडक करोड़ों रुपये की लागत का काम अपने साथ बहा ले गई.
यह भी पढ़ें-यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...
बगहा के मिर्जा टोली (Mirza Toli) और अशोक वाटिका (Ashok Vatika) के पास गंडक नदी तेजी से कटाव कर रही है. बांध बचाने के लिए यहां लगातार जल संसाधन विभाग द्वारा कटावरोधी सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. इसके बावजूद खतरा अब भी बरकरार है. करोड़ों रुपये की लगात से हो रहे काम लगातार गंडक में समा रहे हैं. गंडक के कटाव के चलते आसपास के ग्रामीणों में दहशत है.
जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम यहां रोस्टर के हिसाब से लगातार कैम्प कर रही है. जियो बैग और हाथी पांव के सहारे कटाव पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है. यहां काम कर रहे मजदूरों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक करीब 20 मीटर कटाव हो चुका है. एक तरफ से कटाव रोकने के लिए प्रयास होता है तो दूसरी ओर से कटाव शुरू जाता है.