बेतिया: रमजान के मौके पर भी बाजार में लॉकडाउन की मार साफ साफ देखने को मिल रही है. लॉकडाउन के कारण फलों की दुकानदारी पर काफी असर पड़ा है. फल विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल रमजान में 1 दिन में चार से पांच कार्टून फलों की बिक्री हो जाती थी. वर्तमान समय में एक कार्टून फल बेचने में चार से पांच दिन लग रहा है. लागत निकालनी भी मुश्किल हो गई है.
बेतिया: रमजान में भी नहीं हो रही फलों बिक्री, बंदी के कारण विक्रेता परेशान - Corona update bihar
फल विक्रताओं का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न मोहल्लों में गलियों की नाकाबंदी है. इस वजह से लोग अपने घरो से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिस वजह से फल नहीं बिक पा रहे हैं.
'बंदी के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग'
फल विक्रेताओं का कहना है कि रमजान पाक महीना चल रहा है. इसके बावजूद हमलोग मायूस हैं. इस महीने में भी दुकानदारी नहीं चल रही. फल विक्रताओं का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न मोहल्लों में गलियों की नाकाबंदी है. इस वजह से लोग अपने घरो से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पहले हमलोग रमजान के महीने में 1 दिन में जितने फल हम बाजार आते थे. वह शाम तक खत्म हो जाता था. लेकिन आज उन फलों का दाम तक नहीं निकल पा रहा है. फलों को सस्ते दाम पर बेचना पड़ रहा है.