बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोबाइल फोन के लिए दोस्‍त ने दोस्‍त का गला काटा, मौत से पहले वो पुलिस को दे गया सुराग - Friend killed friend in Bagaha

कातिल दोस्त (Friend killed friend in Bagaha) उसे मुर्दा समझ कर वारदात की जगह से निकल चुके थे. पर उसकी चंद सांसें अब भी बाकी थीं. वो अब भी जिंदा था पर उसे पता था कि अब वो बस किसी भी पल मरने वाला है. तभी टूटती सांसों के बीच उसने कागज पर कातिल का नाम लिख दिया. पढ़ें बिहार के बगहा से ये खास रिपोर्ट

Friend killed friend in mobile dispute in Bagaha
Friend killed friend in mobile dispute in Bagaha

By

Published : May 13, 2022, 2:58 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के बगहा (Murder In Bagaha) में मोबाइल विवाद में दोस्त ने दोस्त की गला रेत कर हत्या(Friend Killed Friend In Mobile Dispute) कर दी. हत्या के बाद आरोपी नाबालिग को वारदात की जगह पर छोड़कर फरार हो गये. गला रेते जाने के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लेकिन मौत से पहले उसने कागज पर कातिल का नाम लिख दिया.

पढ़ें: Crime in Vaishali: हाई-वे पर मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मारकर की गई हत्या

'घर से बुलाया फिर रेत दिया गला':पटखौली थाना क्षेत्र (Patkhauli Police Station Area) का यह मामला है जहां एक 18 साल के लड़के की उसके ही दोस्त ने गला रेतकर हत्या कर दी है. मामला गुरुवार की देर रात का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक साधु यादव तकरीबन शाम को सात बजे घर पर आया और मोबाइल बेचने के लिए साथ में साहिल को ले गया. शहर से 1 किलोमीटर दूर नदी के किनारे ले जाकर उसका गला रेत दिया और मरा समझकर वहां से उसे छोड़ कर फरार हो गया.

घसीटता हुआ पहुंचा घर: आरोपी के जाने के बाद पीड़ित दौड़ते हुए 1 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुंचा. किशोर गला कट जाने के कारण कुछ बोल नहीं पा रहा था. परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया, जहां नाजुक स्थिति देखते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके जीएमसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया. वहां भी स्थिति को नाजुक देख किशोर को डॉक्टर ने रेफर कर दिया, जहां से ले जाते वक्त किशोर की मौत रास्ते में ही हो गई.

एकलौते बेटे की हत्या से परिवार में मातम: मृतक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था. बताया जा रहा है कि उसके पैदा होने पर नाना ने अपने बेटी और दामाद के लिए अपने पड़ोस में ही जगह दे दिया. जहां घर बनवा कर पुत्री और दामाद रहने लगे. युवक भी नाना के आंखों के सामने रहने लगा. इकलौता संतान होने के कारण सभी इसे बहुत दुलार और प्यार देने लगे. उसकी मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

कागज पर लिखकर बताया हमलावर का नाम: परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अपने घर से पूरे कपड़े पहन कर रेंजर साइकिल लेकर निकला हुआ था. लेकिन जब वह भागते हुए अपने परिजनों के पास पहुंचा तो उसके शरीर पर पूरे कपड़े नहीं थे. हालांकि जब पीड़ित को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वहां उसने कागज पर आरोपी का नाम लिख कर दिया, जिस आधार पर परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले लड़के पर मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद पटखौली पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

''मृत लड़के के मामा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके बाद आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया है. प्रथम दृष्टया मामला मोबाइल को लेकर उत्पन्न विवाद का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में आरोपी साधु यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.''- लालबाबू यादव, पटखौली ओपी प्रभारी

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

पढ़ें: वैशाली में महिला का मिला तालाब में शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details