पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के बगहा (Murder In Bagaha) में मोबाइल विवाद में दोस्त ने दोस्त की गला रेत कर हत्या(Friend Killed Friend In Mobile Dispute) कर दी. हत्या के बाद आरोपी नाबालिग को वारदात की जगह पर छोड़कर फरार हो गये. गला रेते जाने के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लेकिन मौत से पहले उसने कागज पर कातिल का नाम लिख दिया.
पढ़ें: Crime in Vaishali: हाई-वे पर मिला अज्ञात युवक का शव, गोली मारकर की गई हत्या
'घर से बुलाया फिर रेत दिया गला':पटखौली थाना क्षेत्र (Patkhauli Police Station Area) का यह मामला है जहां एक 18 साल के लड़के की उसके ही दोस्त ने गला रेतकर हत्या कर दी है. मामला गुरुवार की देर रात का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक साधु यादव तकरीबन शाम को सात बजे घर पर आया और मोबाइल बेचने के लिए साथ में साहिल को ले गया. शहर से 1 किलोमीटर दूर नदी के किनारे ले जाकर उसका गला रेत दिया और मरा समझकर वहां से उसे छोड़ कर फरार हो गया.
घसीटता हुआ पहुंचा घर: आरोपी के जाने के बाद पीड़ित दौड़ते हुए 1 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने घर पहुंचा. किशोर गला कट जाने के कारण कुछ बोल नहीं पा रहा था. परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया, जहां नाजुक स्थिति देखते हुए अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके जीएमसीएच बेतिया के लिए रेफर कर दिया. वहां भी स्थिति को नाजुक देख किशोर को डॉक्टर ने रेफर कर दिया, जहां से ले जाते वक्त किशोर की मौत रास्ते में ही हो गई.
एकलौते बेटे की हत्या से परिवार में मातम: मृतक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था. बताया जा रहा है कि उसके पैदा होने पर नाना ने अपने बेटी और दामाद के लिए अपने पड़ोस में ही जगह दे दिया. जहां घर बनवा कर पुत्री और दामाद रहने लगे. युवक भी नाना के आंखों के सामने रहने लगा. इकलौता संतान होने के कारण सभी इसे बहुत दुलार और प्यार देने लगे. उसकी मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.