पश्चिम चंपारण:बिहार के बेतिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 8 किलो 225 ग्राम चरस (Charas) के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार (Smugglers Arrested ) किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से तीन बाइक को भी बरामद किया है. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ से अधिक आंकी गई है. बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में एक किलो नेपाली चरस और पिस्टल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार
''चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा वार्ड 5 निवासी चंदेश्वर प्रसाद उर्फ सतीश कुमार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैसाखवा वार्ड 7 निवासी तारकेश्वर पटेल, मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना वार्ड 4 निवासी मोहम्मद अलीम उर्फ नुरैन और नेपाल के परसा जिला अंतर्गत पोखरिया थाना क्षेत्र के भिस्वा वार्ड 7 निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 8 किलो 225 ग्राम चरस, चोरी की तीन बाइक और दो सेलफोन जब्त किए गए हैं.''- उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया एसपी