बेतियाः 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के' रील लाइफ यानि फिल्म 'दंगल' में आपने ये लाइन जरूर सुनी और देखी होंगी. लेकिन रियल लाइफ की जिन बेटियों की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं वो सचमुच किसी बेटे से कम नहीं हैं. बेतिया के चनपटिया की रहने वाली चार बेटियों ने अपनी लगन और प्रतिभा के बल पर ये साबित कर दिया है कि बेटियां, बेटे से कम नहीं होती.
चारों बहनों ने जीते हैं कई अवॉर्ड
बेतिया के किसान श्यामकिशोर प्रसाद और उनकी पत्नी चिंता देवी की लाडली बेटियों की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. श्याम किशोर प्रसाद की छ: बेटियां हैं, जिमनें से चार बेटियां ममता, सोनाली नेहा और निशा ने अपनी प्रतिभा के दम पर एक बार नहीं बल्कि कई बार देश और राज्य का नाम रोशन किया है. ये चारों सगी बहनें कैरम चैंपियन हैं. कैरम बोर्ड पर अपनी अंगुलियों का हुनर दिखाने वाली वाली इन चार सगी बहनों ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं.
कई अंतरराष्ट्रीय खेलों में हुई शामिल
इनमें दो बहन ममता कुमारी और निशा कुमारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर कई जूनियर कैरम प्रतियोगिताएं खेल चुकी हैं. जबकि नेहा और सोनाली राष्ट्रीय स्तर पर कई जूनियर प्रतियोगिताएं खेल चुकी हैं. 2017 में चेन्नई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर कैरम प्रतियोगिता इंडो- मालदीव सीरीज में ममता और निशा इंडिया टीम में शामिल हुई. ममता की कप्तानी में यह सीरीज इंडिया के नाम रही. ममता को इसके लिए बेस्ट प्लेयर ऑफ इंडिया का सम्मान दिया गया.
सात बार जीता राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब
इतना ही नहीं 2019 में फिर से दूसरी बार मालदीव में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें इंडो-मालदीव टेस्ट सीरीज में ममता की कप्तानी में यह भी सीरीज इंडिया के नाम रही. इन बहनों ने लगातार सात बार राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, 2019 में नागपुर में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में ममता ने एकल वर्ग और टीम स्पर्धा में पहला स्थान और छोटी बहन सोनाली ने टीम स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. इसमें ममता और सोनाली को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला.