बेतियाः बिहार के बेतिया में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. NH-727 पर दो बाइक में टक्कर ( Two Bikes Collided ) हो गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है. बेतिया-लौरिया मुख्यपथ में लौरिया नंदनगढ़ महाविद्यालय के समीप यह घटना हुई है. सड़क हादसा के बाद ( Road Accident in Bettiah ) पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा है.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में सड़क हादसाः बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में दादा और पोती की मौत
मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी राज कपूर सिंह के पुत्र शशि कुमार उर्फ सुजीत कुमार (35 वर्ष), सिरिसिया ओपी क्षेत्र के तुरहापट्टी गांव निवासी सुल्तान अंसारी के पुत्र हवलदार अंसारी (17 वर्ष), मुन्ना मियां के पुत्र सोना मियां (18 वर्ष) और सोहराब आलम (18 वर्ष) के रूप में की गई है.
बेतिया में सड़क हादसे में चार लोगों को मौत बताया जाता है कि शशि बाइक से अपने ससुराल कालीबाग बेतिया जा रहा था. उसकी पत्नी मायके में थी. वहीं अपाची बाइक पर सवार हवलदार, सोना और सोहराब बेतिया की ओर से पिकनिक करने लौरिया नंदनगढ़ जा रहे थे. इनके अन्य दोस्त आगे निकल गए थे. इसलिए बाइक तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान नंदनगढ़ महाविद्यालय के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई.
लौरिया से बेतिया की ओर जा रहे शशि की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतकों के घर पर कोहराम मचा है.
लौरिया के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि मृतक हवलदार अंसारी कश्मीर में बढ़ई मिस्त्री का काम करता था. डेढ़ माह पहले वह घर आया था. तभी से दोस्तों के साथ पिकनिक करने का प्लान बन रहा था. रविवार छुट्टी के दिन पिकनिक का प्लान बना था.
पांच दोस्त पिकनिक करने के लिए गांव से अलग-अलग दो बाइक से निकले थे. एक बाइक पर सवार दो युवक आगे निकल गए थे. उनके पास पहुंचने की जल्दबाजी में ये लोग तेज रफ्तार में थे. बाइक पर पीछे सवार युवक सेल्फी व वीडियो भी बना रहा था. इसी में संतुलन खोने के कारण यह दुर्घटना हो गई. मृतकों में सोहराब विपिन हाई स्कूल में मैट्रिक का छात्र था. जबकि सोना मियां आमना उर्दू हाई स्कूल से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था.
यह भी पढ़ें- मुखिया प्रत्याशी की स्टिकर लगी स्कॉर्पियो ने 4 को रौंदा, बाप-बेटी की मौत
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP