बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से की 30 लाख के मोबाइल की चोरी, नेपाल जा रहे थे बेचने.. तभी 4 चोर बिहार में धराए - etv news

दिल्ली के कल्याणपुरी के एक मोबाइल शो रूम से लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल की चोरी कर चार चोर उसे बेचने नेपाल जा रहे थे. तभी बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News ) में ट्रेन में चेकिंग के दौरान सभी को धर दबोचा गया.

Bettiah Crime News
Bettiah Crime News

By

Published : Jul 19, 2022, 2:29 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया):बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन (Bettiah Railway Station) पर सप्तक्रांति डाउन एक्सप्रेस (Sapt Kranti Express) के एसी कोच से रेलवे पुलिस ने भारी संख्या में मोबाइल बरामद किया है. साथ ही चार चोरोंको भी पकड़ा गया है. सभी चोर दिल्ली के कल्याणपुरी (Mobiles Stolen From Delhi Kalyanpuri ) से मोबाइल चोरी कर ट्रेन से नेपाल जा रहे थे. तभी ट्रेन में रेलवे पुलिस शराब की जांच कर रही थी. इसी क्रम में रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पढ़ें- नालंदा में एटीएम के टुकड़े कर लाखों रुपए ले उड़े चोर, CCTV भी साथ ले भागे

दिल्ली से चोरी मोबाइल बिहार में मिला: दरअसल रेलवे पुलिस प्रतिदिन की तरह आज भी सप्तक्रांति डाउन एक्सप्रेस ट्रेन में शराब की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एसी कोच से 127 मोबाइल बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख के करीब बतायी जाती है. गिरफ्तार अपराधियों में मो. सेराज, पप्पु गोस्वामी, करण कुमार (तीनों पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना के वृता टोला निवासी) और निशारूद्दीन दर्जी मोहल्ला घोड़ासहन शामिल है.

4 चोर भी गिरफ्तार: रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर के के सिंह ने बताया कि ये सभी शटर तोड़वा गिरोह के सदस्य बताये जाते हैं. बड़े बड़े शहरों में दुकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और उसे नेपाल के बाजारों में सप्लाई करते हैं. दिल्ली के कल्याणपुरी के एक मोबाइल शो रूम से 30 लाखों रुपये मूल्य के 127 मोबाइल चुराकर सभी चोर भागे थे जिसे बिहार के बेतिया में धर दबोचा गया.

"चेकिंग के दौरान इनको पकड़ा गया. इनके पास से लाखों मूल्य के मोबाइल फोन मिले. ये संगठित अपराधी हैं. घोड़ासहन के सभी रहने वाले हैं. नेपाल में चोरी के मोबाइल को बेचा जाना था."- के के सिंह, इंस्पेक्टर, बेतिया रेलवे पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details