बेतिया:जिले में पुलिस ने छापेमारी कर एक लोडेड कट्टा और चोरी की बाइक के साथ वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से पुलिस ने एक कारतूस, मास्टर चाभी और दो मोबाइल भी जब्त किया है.
तीन युवक गिरफ्तार
दरअसल, बेतिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य बाइक पर सवार होकर वाहन चोरी की नियत से निकले हैं. इस सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमन पांडे के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, तकनीकी सेल प्रभारी समेत एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. टीम ने देर शाम छापेमारी कर बाइक पर सवार तीन युवकों को मास्टर चाभी के साथ गिरफ्तार किया. उनके निशानदेही पर हरिवाटिका और अन्य इलाकों में भी छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.