बेतिया:बगहा नगर थाना अंतर्गत टेंगराहा पुल पर दवा व्यवसायी के पुत्र को गोली मार 4 लाख कैश लूटकर फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने मोबाइल की भी छिनतई की. गोली राजू कुमार के कंधे और पेट के दाएं हिस्से में लगी है. घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से एक फेरीवाला भी घायल हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक नगर थाना अंतर्गत एनएच 727 स्थित टेंगराहा पुल पर पिकअप से जा रहे नरकटियागंज के दवा व्यवसायी शंकर प्रसाद के पुत्र राजू कुमार को दो बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली व्यवसायी के कंधे और पेट पर लगी है. इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी के पास रखा 4 लाख कैश लेकर फरार हो गए. वहीं, पिकअप के चालक का मोबाइल भी छीन लिया.