बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक बैराज से छोड़ा गया रिकार्ड 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी, लोगों में दहशत - इंडो-नेपाल सीमा

वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से रिकार्ड 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़े गए हैं. जिसके कारण बैराज के आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, इस कारण तराई क्षेत्र के लोग डरे और सहमे हुए हैं.

barrage
barrage

By

Published : Jul 21, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 9:12 AM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत गंडक बैराज नियंत्रण कक्ष की ओर से गंडक नदी में 4 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है. जो इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक जलस्तर है. गंडक नदी में रिकॉर्ड जलस्तर वृद्धि से गंडक बैराजके बाएं लवकुश घाट में पानी घुस गया है. वहीं झंडू टोला के एसएसबी कैम्प सहित अन्य गांवों में 5 फीट से ज्यादा पानी चल रहा है.

गंधक फाटक बांध

बता दें कि महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.

सीमा सुरक्षा बल के कैम्प में पहुंचा पानी

गंडकबराजमें छोड़े गए 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी
बाढ़ का पहला पानी अभी निकला ही नहीं की और पानी आने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है. अभी तक तो फसले पूरी तरह जलमग्न थी. वहीं अब पानी आने से फसल डूब चुकी है. इसको देख किसानों में डर है कि ऐसे रहा तो फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

तटबंध पर हुए बड़े-बड़े रेन कट
पिपरा पिपरासी तटबंध पर भारी बारिश के कारण बड़े-बड़े रेन कट हो गए है. इससे बांध को काफी क्षति हुई है. वहीं जलस्तर में लगातार हो रही जलवृद्धि से बांध के पास बसे लोगों में भय व्याप्त है. इसका कारण यह है कि अभी तक सिंचाई विभाग के किसी भी अभियंता ने इसकी खबर नहीं ली है. लोगों ने प्रशासन से त्राहिमाम संदेश भेज कर तटबंध बचाने की अपील की है.

नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
Last Updated : Jul 21, 2020, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details