बगहा: पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से चोरी की गई 3 बाइक भी बरामद की गई है. बता दें कि बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर बगहा एसपी ने एक एसआईटी टीम का गठन किया था. जिसके तहत यह सफलता हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें:पटना: पुलिस ने 5 अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार
बाइक चोर गिरफ्तार
पिछले माह बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया. जिससे चोरी के मामलों का उद्भेदन हो सके. इस एसआईटी टीम ने सूचना के आधार पर जांच पड़ताल की. जिसके बाद भैरोगंज, पटखौली और बगहा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक अभियुक्त यूपी के कुशीनगर जिला के अंतर्गत हनुमानगंज का निवासी बताया जा रहा है.