बेतिया: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड में अगलगी की घटना हुई है. जिसमें लाखों के सामान जल कर राख हो गए. घटना सिट्ठी पंचायत के बखरी गांव में हुई. आग की चपेट में आने से चार घरों में रखे सारे सामान जल कर राख हो गए. वहीं, आग की तेज लपटों ने एक जेसीबी, ट्रक और ट्रैक्टर को भी जला कर राख कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि आग रात करीब 1 बजे लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगर गांव वाले आकर आग पर काबू नहीं पाते तो दर्जनों जलकर राख हो जाते. आग से घर में रखे कपड़े, बर्तन, गैस सिलेंडर, अनाज जलकर राख हो गए. वहीं, एक बकरी आग में बुरी तरह झुलस गई है. इस अगलगी में एक जेसीबी, ट्रक व ट्रैक्टर भी जल गया. आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.