बेतिया:कहने को भले ही बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन आए दिन शराबबंदी कानून का माखौल उड़ रहा है. ताजा मामला चौतरवा थाना इलाके के रतवल पुल का है, जहां पुलिस ने नशे में पीएनबी बैंक के मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मेडिकल जांच में सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है.
बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के पीएनबी बैंक के मैनेजर हरेंद्र प्रसाद चार लोगों के साथ यूपी से बिहार आ रहे थे और सभी शराब के नशे में धुत्त थे. इसी दौरान रतवल पुल के पास वाहन जांच कर रही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और मेडिकल चेकअप के लिए ले गई.