बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत, पूरे गांव में मातम - तालाब में डूबने से चार की मौत

बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबकर मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे और एक महिला हैं. मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

तालाब में डूबने से चार की मौत
तालाब में डूबने से चार की मौत

By

Published : Aug 21, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 6:44 AM IST

बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण में तालाब में डूबने से एक हीपरिवार के चार लोगों की मौत (Death by drowning in Bettiah) हो गई है. तीन बच्चियों सहित एक महिला तालाब में डूब गई. घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है. जहां गांव के तालाब में ये हादसा हो गया. सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की भीड़ तालाब के किनारे जुट गई.

ये भी पढ़ें-तेज हवा और लहरों के थपेड़े से गंगा में डूबी बालू लदी 3 नाव, 6 मजदूर और नाविक लापता

तालाब में डूबने से चार की मौत: बताया जा रहा है कि तालाब में घोंघा चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है. सभी मृतक बहुवरवा पंचायत के चैनपुर गांव के बताए जा रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने चार शवों को बाहर निकाला. मरने वालों में दादी सहित तीन पोतियां है. मृतक की पहचान चैनपुर गांव निवासी एतवारी देवी (50 वर्ष), खुशी कुमारी (8 वर्ष), हंसी कुमारी (6 वर्ष), सरिता कुमारी (13 वर्ष) के रुप में हुई है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जीएमसीएच: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details