पश्चिम चंपारण:बिहार के में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगीं है. पुलिस ने चिकित्सक के घर पर गोलीबारी मामलेमें चार युवको को गिरफ्तार (Four Criminals Arrested In Bettiah) किया है. 25 लाख की रंगदारी को लेकर चारो युवकों ने बीते 14 नवंबर को चिकित्सक के घर पर गोली चलायी थी. पकड़े गये युवको में बखरी गांव निवासी मिनहाज आलम, मेडरौल गांव निवासी हिरो बाबा उर्फ राहत परवेज, बड़निहार गांव निवासी नवाज शरीफ व शेखु आलम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:बेतिया में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में दो थाने की पुलिस कर रही है कैंप
25 लाख मांगी थी रंगदारी:थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि बीते 14 नवबंर को शिवगंज मुहल्ला निवासी चिकित्सक डा.अमानुल्लाह के घर पर फायरिंग की (Firing at Dr Amanullah house In Bettiah) गयी थी. मामले में चिकित्सक के भाई इमामुल्लाह ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. घटना के कुछ दिनों बाद चिकित्सक के मोबाइल पर फोन कर 25 लाख रूपए रंगदारी की मांग की गयी. बीते 20 नवबंर को फारेंसिक टीम ने भी घटना की जांच की थी. रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल नबंर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गयी. जांच में बखरी के मिनहाज का नाम सामने आया. पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
"बीते 14 नवबंर को शिवगंज मुहल्ला निवासी चिकित्सक डा. अमानुल्लाह के घर पर फायरिंग की गयी थी. मामले में चिकित्सक के भाई इमामुल्लाह ने अज्ञात अपराधियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी है. घटना के कुछ दिनो बाद चिकित्सक के मोबाइल पर फोन कर 25 लाख रूपए रंगदारी की मांग की गयी. पुलिस ने सिम के आधार पर चारो को गिरफ्तार कर लिया है. चारों युवकों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है हालाकि पुलिस को अबतक हथियार और सिम नही मिले है जिसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं." :-रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें :बेतिया में सीएसपी संचालक से डेढ लाख रुपए की लूट, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग