बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नरकटियागंज में शराब के नशे में पुलिस ने 4 बड़े कपड़ा व्यवसायियों (Textile Dealer) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कपड़ा व्यवसायियों में से एक नरकटियागंज के प्रसिद्ध व्यवसाई टिंकू सिंह का पुत्र अमनदीप सिंह (Amandeep Singh) उर्फ मेंगा सिंह है. वहीं तीन सूरत के बड़े कारोबारी बताये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Video: नप गया शराब के नशे में झूमने वाला सिपाही, SSP पटना ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जब इन चारों को गिरफ्तार किया तो ये सभी शराब के नशे में धुत थे. सबसे अजीब बात यह है कि गिरफ्तार चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन को लॉकअप में रखा जबकि अमनदीप सिंह उर्फ मेंगा सिंह को लॉकअप से बाहर रखा. यह पूरा मामला नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, गिरफ्तार चारों कारोबारी नरकटियागंज के एक बड़े होटल में शराब के नशे में बैठे थे. तभी वहां पर शहर का ही एक मोहित नाम का युवक होटल में खाना लेने गया. इसी बीच अमनदीप सिंह और मोहित कुमार के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी. आरोप है कि अमनदीप ने मोहित के साथ मारपीट की. जिसके बाद पीड़ित मोहित ने तुरंत थाने पर फोन किया. लेकिन जब उधर से कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पीड़ित मोहित ने तुरंत बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को फोन कर दिया.