बगहा:बिहार में जहरीली शराब से हुई दर्जनों मौतों के बाद पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. बेतिया के नौतन में अब तक 15 लोगों की संदिग्ध मौत शराब से हुई है. इसके बाद डीएम कुंदन कुमार के आदेश पर बगहा (Bagaha) में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है. इस दौरान 24 घण्टे के भीतर सैकड़ो लीटर देशी शराब जब्त किए गए हैं. इस दौरान अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: जुआरियों ने एएसआई को पोल से बांधकर पीटा
ज्ञात हो कि बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) में शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार की जबरदस्त किरकिरी हो रहा है. पश्चिमी चंपारण में विगत 5 माह के अंदर संदिग्ध जहरीली शराब से 31 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. पहला बड़ा मामला लौरिया देवराज में 16 जुलाई को सामने आया था, जिसमें जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत हुई थी. उसके ठीक चार माह बाद 3 नवम्बर को नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोल्हुआ में अब तक 15 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो चुकी है.