बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: अवैध बालू खनन में चार लोग गिरफ्तार, ओवरलोडेड बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - बेतिया में अवैध बालू खनन

बिहार में अवैध बालू खनन पर पाबंदी है. इसके बावजूद बगहा में खनन जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है.

bettiah
bettiah

By

Published : Jul 30, 2020, 8:42 PM IST

बेतिया: बगहा में बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है. इसके मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है. वहीं, इसके बाद गिरफ्तार चालकों से खनन में शामिल लोगों के बारे में पूछताछ कर पुलिस ने अन्य कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की है.

अवैध बालू खनन में जेल भेजे गए चार चालक
बगहा और रामनगर के कई स्पॉट पर बालू खनन का कार्य रोक के बावजूद धड़ल्ले से जारी है. कारोबारी पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंक बालू खनन का अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर रामनगर थाना ने मेघवल मठिया अंतर्गत गौन्द्रा फार्म के पास से चार बालू लदे ओवर लोडेड ट्रैक्टर जब्त किया है. अवैध खनन में शामिल चार लोगों को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है.

शामिल लोगों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
अवैध खनन में शामिल जिन चार लोगों को जेल भेजा गया है, वे वाहन चालक हैं. अब इनके बयान पर पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े माफियाओं को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की है और उनके गिरफ्तारी में जुट गई है. रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि चालकों के बयान पर अन्य कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

बालू खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अवैध बालू खनन की सूचना खनन पदाधिकारी बेतिया को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अब बगहा समेत रामनगर और गंडक दियारा के इलाकों में नहरों से अवैध खनन करने वाले माफिया और कारोबारियों में हड़कंप मचा है. हालंकि ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस के इस कार्रवाई से बालू खनन पर अंकुश कितना लगा पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details