बेतिया: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद विदेशी शराब की तस्करी (Foreign Liquor Smuggling) और देसी शराब का निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार के अवैध धंधों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. शराब की बरामदगी हो रही है, इस धंधे लिप्त लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है लेकिन इस पर लगाम नहीं लग रहा है. बेतिया के मझौलिया थाना की पुलिस ने देसी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार (Four arrested in Bettiah) किया है.
बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब के साथ रंगे हाथ चारों को गिरफ्तार कर लिया. मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में चारों के पास से सात लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bettiah Crime News: महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ही निकला बेटी का हत्यारा