पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीकर मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendranath Verma) ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इस घटना के बाद पुलिस शराब तस्करों (Alcohol Smuggling) की नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शिकारपुर पुलिस ने हजारों लीटर रॉ मेटेरियल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें -जहरीली शराब कांडः बेतिया एसपी ने की 13 के मौत की पुष्टि, नौतन थानाध्यक्ष समेत एक चौकीदार निलंबित
शिकारपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेामरी अभियान चलाया. भसुरारी धांगड़ टोली, हरदिया घांगड़ टोली में चलाए गये छापेामरी अभियान में बीस लीटर चुलाई शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में भसुरारी धांगड़ टोली के जोखन घांगड़ और सोनेलाल धांगड़ हदिया धांगड़ ओली के मुस्मात मंजु व धुमनगर निवासी संजय मुखिया शामिल हैं.
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये छापेामरी अभियान में भसुरारी धांगड़ टोली में लगभग दस लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, हरदिया धांगड़ टोली से मुस्मात मंजू को करीब दस लीटर चुलाई शराब और हरदिया धांगड़ टोली में ही शराब का सेवन करते संजय मुखिया और नुनिया टोला गांव से शुक्रवार को एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेामरी अभियान में चार भट्टियों को ध्वस्त करते हुए लगभग एक हजार लीटर रॉ मेटेरियल को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया.
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 39 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को समस्तीपुर में भी 4 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई. वहीं, गोपालगंज में जहरीली शराब कांड में शनिवार को 2 और लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है.
6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करा दिया है. वहीं, पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है.
यह भी पढ़ें -बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी