पश्चिम चंपारण (बगहा): जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत एनएच 28बी से मलाही टोला जाने वाले सम्पर्क पथका शिलान्यास वैदिक मंत्रोचार के बाद किया गया. ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क के बनने का इंतजार कर रहे थे. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के अंतर्गत 1 किमी तक सड़क का कालीकरण और पीसीसी किया जाएगा.
लंबे समय से लोगों को था इंतजार
दरअसल, नयागांव रमपुरवा पंचायत के मलाही टोला में एक किमी सम्पर्क पथ के निर्माण के लिए ग्रामीण काफी दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे. इसका सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया गया. बता दें कि एनएच 28बी से गांव में जाने के लिए कच्ची सड़क थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी.
होगा सड़क का कालीकरण और पीसीसी
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग उक्त सड़क का कालीकरण और पीसीसी करेगा. संवेदक के मुताबिक 83 लाख 36 हजार 415 रुपये की राशि से 795 मीटर का कालीकरण और 250 मीटर सड़क का पीसीसी कराना है. इस काम को आगामी 22 दिसम्बर 2021 तक पूरा कर लेना है.