बगहा: पूरा विश्व इस समय कोरोना संकट काल से गुजर रहा है. हर आमोखास अपने-अपने घरों में कैद है. इस आफत काल में सरकार से लेकर कई खास लोग अपने-अपने तरीके से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में रेडियो दूरदर्शन जम्मू के परमानेंट आर्टिस्ट अमरेश कुमार सिंह भी अपने कविताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
'छिपकर घर आने वालों से घरवाले परहेज करे, जांच करवा ले चौखट से पहले फिर बीमारी कहां रहे' - कोरोना संकट
अमरेश कुमार ने बताया कि वे सोशल मीडिया के माध्याम से लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं. इसके साकारत्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.
सोशल मीडिया को बनाया अपना हथियार
इसको लेकर अमरेश कुमार ने बताया कि वे सोशल मीडिया के माध्याम से लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं. इसके साकारत्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी पहली कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट की तो लोगों ने उसे हाथों-हाथ शेयर किया. लोगों के आग्रह आने लगे कि ज्यादा से ज्यादा कविताएं लिख कर पोस्ट करें. जिसके बाद उन्होंने एक दिन में 2 कविता पोस्ट करने लगे. धीरे-धीरे अनुसरण करने वाले लोग बढ़ते चले गए. वर्तमान समय में हजारों लोगों कविता के माध्यम से जागरूक हो रहे हैं.
दूरदर्शन में भी दें चुकें है अपनी सेवा
बता दें कि कलाकार अमरेश कुमार सिंह साल 1995 में रेडियो, दूरदर्शन जम्मू में परमानेंट कवि के तौर पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावे वे कई समाचार पत्र में भी उपसम्पादक के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं. लॉकडाउन में समय का सदुपयोग करने को लेकर वे कई साकारत्मक कविताएं लिख चुके हैं.