बगहा: भूतल परिवहन मंत्रालय के पूर्व संयुक्त सचिव एपी पाठक गुरुवार को बगहा पहुंचे. उन्होंने ट्रस्ट के तत्वधान में जिले के स्लम बस्ती में मास्क बांटा और साथ ही सैनिटाइज करवाने का कार्य किया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम विशाल राज ने मास्क बांटकर और आईबी कैम्पस को सैनिटाइज कराकर किया.
स्लम बस्ती को किया गया सैनिटाइज
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भूतल परिवहन मंत्रलय के पूर्व संयुक्त सचिव अजय प्रकाश पाठक के बाबू धाम ट्रस्ट ने एक नई पहल शुरू की. इसके तहत घर-घर को सैनिटाइज करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक और ट्रस्ट की अध्यक्षा पत्नी मंजूबाला पाठक बगहा पहुंचे. इसके साथ ही स्लम बस्ती में सैनिटाइजेशन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने स्लम के बच्चों के बीच खिलौने बांटा. वहीं पूर्व संयुक्त सचिव ने मास्क बांटकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.