बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Valmiki Tiger Reserve: पर्यटक का खोया पर्स लौटा वनकर्मियों ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

Bagaha News वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों ने ईमानदारी का नजीर पेश किया है. सफारी के दौरान पटना के कंकड़बाग से आए पर्यटक का पर्स गुम हो गया. पर्स वनकर्मियों को मिला जिसे उन्होंने रेंजर के माध्यम से लौटा दिया. अब वनकर्मियों के ईमानदारी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

पर्यटक का पर्स रेंजर ने लौटाया
पर्यटक का पर्स रेंजर ने लौटाया

By

Published : Jan 22, 2023, 9:12 PM IST

बगहा:पटना के कंकड़बाग निवासी एक पर्यटक इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) का भ्रमण करने आया था. इसी दौरान पर्यटक का पर्स जंगल सफारी के दौरान गुम हो गया. जिसके बाद पर्यटक मनोज कुमार सिंह काफी परेशान हो गए. उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन पर्स नहीं मिला. लिहाजा वे वापस पटना लौट गए.

यह भी पढ़ें:Turtle In Bagaha: बगहा में दुर्लभ प्रजाति का काला कछुआ मिला, माना जाता है बेहद शुभ

पर्स में थे कागजात और रुपये:पर्यटक के गुम हुए पर्स में पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी समेत अन्य जरूरी कागजात सहित 3340 रुपए थे. पर्स खोने के शिकायत के बाद जंगल सफारी कराने वाले वनकर्मियों ने जंगल सफारी वाहन में भी खोजबीन की. लेकिन पर्स उस समय नही मिला. इस बात की जानकारी पर्यटक ने वाल्मीकिनगर के रेंजर अवधेश कुमार सिंह को दी. जिसके बाद रेंजर ने खुद जाकर जंगल सफारी वाहन में खोजबीन की. छानबीन के क्रम में मैट (पांवदान) के नीचे पर्स दबा हुआ मिला.

रेंजर ने लौटाया खोया हुआ पर्स:रेंजर अवधेश ने पर्स मनोज सिंह के स्थानीय परिजन जटाशंकर सिंह को लौटा दिया. रेंजर अवधेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर के रहने वाले मनोज कुमार सिंह, जो फिलहाल पटना के कंकड़बाग कॉलोनी में रहते हैं. उनका लेदर का ब्लैक रंग का पर्स जंगल सफारी के दौरान खो गया था. पर्स में जरूरी कागजात के साथ नगदी 3340 रुपये थे.जिसकी सूचना पर्यटक मनोज सिंह ने वापसी लौटने के क्रम में उन्हें दी थी. सूचना के बाद उस सफारी गाड़ी की छानबीन की, जिसमें पर्स मिल गया.

इस बात की जानकारी वीटीआर घूमने आए बेतिया निवासी कैलाश कुमार को भी मिली तो उन्होंने वन विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पर्यटकों का भरोसा वनकर्मियों पर बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details