बेतिया (वाल्मीकिनगर): चीउटाहां वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या 45 के जंगल में छापेमारी कर वनकर्मियों ने एक लकड़ी के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वन तस्कर सहदेव उरावं ग्राम हसनापुर निवासी है. वहीं गिरफ्तार वन तस्कर के निशानदेही पर फरार सतेन्द्र उरावं, रमेश उरावं, रूपेश उरावं और उदेय उरावं पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार वन तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सौराहा चौक के पास छापेमारी
वहीं दूसरी घटना में गुप्त सूचना के आधार पर वन तस्करों ने एक पिकअप को जब्त किया है. जिसमें चौखट तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए चीउटाहां वन क्षेत्र के वनपाल विजय प्रसाद और वनरक्षी और वनकर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी की. दोन कैनाल नहर के पथ के सौराहा चौक के पास छापेमारी की गई.