बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गन्ना के खेत में छिपे बाघ को रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम - bettiah

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुरहा वन क्षेत्र से भटके बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची. बाघ को बैरिया डीह सरेह में पिपरिया निवासी रविंद्र चौरसिया के गन्ने के खेत में जाते हुए देखा गया.

rescue van
रेस्क्यू वैन

By

Published : Mar 4, 2021, 7:04 PM IST

बेतिया: वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुरहा वन क्षेत्र से भटके बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची है. वन विभाग के कर्मी बाघ पर नजर बनाए हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार विगत कई माह से बैरटवा से लेकर बैरिया डीह सरेह में बाघ भागा फिर रहा है.

यह भी पढ़ें-बेतिया: दूल्हा देख मंडप से भागी दुल्हन, कहा- नहीं करनी अधेड़ से शादी

रिहायशी इलाके में बाघ के होने से भितिहारवा, श्रीरामपुर, बैरटवा, पिपरिया, बैरिया डीह, शेरवा, मंडीहा आदि गांव में दहशत है. गुरुवार को बाघ को बैरिया डीह सरेह में पिपरिया निवासी रविंद्र चौरसिया के गन्ने के खेत में जाते हुए देखा गया. यह खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई. लोग गन्ने के खेत की तरह दौड़ने लगें.

नीलगाय का पीछा कर रहा था बाघ
खेतों में काम कर रहे मजदूर व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त बाघ नीलगाय का पीछा कर रहा था. बाघ और नीलगाय का फासला काफी बढ़ गया तो बाघ रविंद्र चौरसिया के गन्ने के खेत में जा घुसा. ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया. युवकों ने पत्थर फेंका तो बाघ जोर-जोर से दहाड़ने लगा. बाघ की दहाड़ सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई थी.

थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि गन्ने के खेत से कुछ दूरी पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि उस तरफ कोई नहीं जाए. वन विभाग द्वारा टाइगर ट्रैकर सचिन कुमार, उमेश यादव, प्रेम यादव व राजू पासवान को स्थल पर लगाया गया है ताकि कोई बड़ी घटना नहीं हो सके. वनरक्षी शिखा कुमारी ने बताया कि बाघ की ट्रैकिंग की जा रही है. मंगुरहा वनक्षेत्र के वनरक्षी सुजीत कुमार व रूपेश कुमार बताते हैं कि वहां रेस्क्यू वैन लगाया गया है. हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बाघ का रेस्क्यू हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details