बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के गंडक पार प्रखंडों में चल रहे अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई के लिए वन विभाग अब सक्रिय हो गया है. इसी के तहत डीएफओ, बगहा के एसडीएम और रेंजर की संयुक्त टीम ने सोमवार को गंडक पार मधुबनी प्रखंड अंतर्गत बरवा घाट से 6 अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी की. वहीं मौके से लाखों रुपये के लकड़ियों को भी जब्त किया.
बेतिया: अवैध आरा मशीनों पर वन विभाग ने की छापेमारी, कारोबारियों में मचा हड़कंप
सोमवार को वन विभाग की टीम ने गंडक पार मधुबनी प्रखंड अंतर्गत बरवा घाट से 6 अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी की. वहीं मौके से लाखों रुपये के लकड़ियों को भी जब्त किया.
अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप
गंडक पार के प्रखंडों में डीएफओ संजीव रंजन की इस कार्रवाई से सभी अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया. कई आरा मशीन मालिक भागते देखे गए. डीएफओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि 6 आरा मशीनों को जेसीबी से उखाड़ते हुए लाखों रुपये की लकड़ियों को भी जब्त किया गया है. उन्होंने ने बताया कि 6 आरा मशीन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं एक ट्रैक्टर और एक बोलेरो को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अन्य आरा मशीनों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय प्रशासन की मिली भगत का आरोप
वहीं इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि गंडक पार के पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा में लगभग पांच दर्जन अवैध आरा मशीन चल रहे हैं. इसमे से तीन दर्जन अकेले धनहा थानाक्षेत्र में है. फिर भी स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं थी. यह कैसे हो सकता है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन के कार्यशैली की भी जांच की मांग की. वहीं डीएफओ ने कहा कि जिले में अवैध रुप से संचालित हो रहे सभी आरा मशीनों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.