बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरकटियागंज हत्याकांड की जांच करने बेतिया पहुंची मुजफ्फरपुर की फॉरेंसिक टीम, इक्ट्ठा किए सैंपल - पश्चिमी चंपारण पुलिस प्रशासन

नरकटियागंज में रविवार को अज्ञात युवक की हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की दिशा में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. हत्यारों का सुराग पता करने और हत्या के कारणों का पता करने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है.

bettiah
मुजफ्फरपुर से हत्या की जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

By

Published : Feb 8, 2021, 7:35 PM IST

पश्चिमी चंपारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज में रविवार को एसएसबी कैंप के पास एक नवनिर्मित मकान में युवक की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया था. इसकी जांच को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर से एक फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची हैं. घटनास्थल से टीम ने जांच के लिए कई प्रकार के सैंपल उठाए हैं.

फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही पुलिस
बता दें कि नरकटियागंज में रविवार को अज्ञात युवक की हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की दिशा में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. हत्यारों का सुराग पता करने और हत्या के कारणों का पता करने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. इसी कड़ी में आज शिकारपुर थाने के एएसआई शकील अहमद के साथ मुजफ्फरपुर से पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल तक गई और वहां का जायजा लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने पूरी बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान घटनास्थल से जांच के लिए कई प्रकार के सैंपल भी उठाए गए.

पढ़े:बेतिया: बंदूक और 10 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

घटनास्थल से टीम ने उठाए कई सैंपल
फॉरेंसिक टीम ने जांच के दौरान दीवार और जमीन पर खून के छींटो की जांच की. साथ ही घटना स्थल से दस रुपये का कागज का नोट भी मिला है. इसके अलावा चप्पल, गांजा का चिल्लम, शराब का पाउच, सिगरेट, अखबार में लगे खून के धब्बा सहित अन्य सामान को फॉरेंसिक टीम ने जब्त किया है. काफी देर तक फोरेंसिक टीम जांच में जुटी रही. लेकिन किसी प्रकार का बड़ा सुराग हाथ नहीं लग सका. अब इस मामले में फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही जांच में तेजी आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details