पश्चिमी चंपारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज में रविवार को एसएसबी कैंप के पास एक नवनिर्मित मकान में युवक की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया था. इसकी जांच को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर से एक फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची हैं. घटनास्थल से टीम ने जांच के लिए कई प्रकार के सैंपल उठाए हैं.
फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही पुलिस
बता दें कि नरकटियागंज में रविवार को अज्ञात युवक की हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की दिशा में पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गई है. हत्यारों का सुराग पता करने और हत्या के कारणों का पता करने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. इसी कड़ी में आज शिकारपुर थाने के एएसआई शकील अहमद के साथ मुजफ्फरपुर से पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल तक गई और वहां का जायजा लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने पूरी बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान घटनास्थल से जांच के लिए कई प्रकार के सैंपल भी उठाए गए.