बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Liquor Seized In Bettiah: फिल्म 'पुष्पा' की नकलकर बोलेरो की छत को बनाया तहखाना, शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - बेतिया न्यूज

बेतिया में फिल्म पुष्पा की नकल कर शराब की तस्करी कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है, सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

फिल्म पुष्पा की नकल कर शराब की तस्करी
फिल्म पुष्पा की नकल कर शराब की तस्करी

By

Published : Feb 11, 2023, 11:44 AM IST

बेतियाःबिहार के बेतिया में 74 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 कारोबारियों को पकड़ा गया है. जो फिल्म पुष्पा कि नकल कर शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन बेतिया पुलिस के सामने उनकी ये तस्करी की प्लानिंग भी काम नहीं आई और सभी धनधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस के इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढे़ंःबेतिया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 700 लीटर विदेशी शराब के साथ 12 गिरफ्तार

बोलेरो के तहखाना से शराब बरामदःदरअसल नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान बोलेरो गाड़ी में बने तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. तस्वीरे देख आप दंग रह जायेंगे क्योंकि शराब कारोबारियों ने बोलोरो की छत को ही तहखाना बना दिया था. जिसपर किसी कि नजर नहीं पड़ पाए. लेकिन पुलिस भी तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर शराब तस्करों की हर चालबाजियों का पता लगाकर उनके इरादों पर पानी फेर ही देती है.

74 लीटर विदेशी शराब बरामदःनौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि गुप्त सुचना पर बोलेरो सहित पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लगभग 74 लीटर विदेशी शराब बोलोरो की छत में बने तहखाना से बरामद की गई है. शराब कि खेप यूपी से लाइ जा रही थी. पुलिस ने मंगलपुर ढाला के पास कारोबारियों को धर दबोचा. पुलिस को तस्करों ने बताया कि शराब छुपा कर बोलेरो से लाने का यह तरीका कारोबारियों ने पुष्पा फिल्म से सीखा था.

"लगभग 74 लीटर विदेशी शराब बोलेरो की छत में बने तहखाने से बरामद की गई है. शराब कि खेप यूपी से लाइ जा रही थी लेकिन नौतन थाना के मंगलपुर ढाला के पास कारोबारियों को धर दबोचा गया. पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है"- खालिद अख्तर, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details