बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार - बेतिया में शराब बरामद

बेतिया में शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज नगर के प्रकाश नगर मोहल्ले में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांडों की 41 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Mar 31, 2021, 3:50 PM IST

बेतिया: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन अलग-अलग जिलों से शराब तस्करी की खबर सामने आती रहती है. वहीं, पुलिस की ओर से भी इन तस्करों पर केल कसने की कवायद जारी है. इसी क्रम में शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज नगर के प्रकाश नगर मोहल्ले में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांडों की 41 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर लावारिस बैग से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त
'गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की गई है. इस दौरान अलग-अलग ब्रांडों की 41 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.' - संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु डीएसपी

विदेशी शराब बरामद
जिले की शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज नगर में छापेमारी कर शराब कारोबारियो में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस ने नगर के प्रकाशनगर मोहल्ले में छापेमारी कर मिट्टी में छिपाकर रखी गई विदेशी शराब को बरामद किया है. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर शराब तस्कर चुपके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details