बेतिया:भारी बारिश के चलते पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में बहने वाली पहाड़ी नदियां उफनाई हुईं हैं. इसके चलते बाढ़ (Flood) का पानी मैदानी इलाकों में फैल रहा है. बाढ़ के चलते जहां आम लोगों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने आपदा को अपने लिए अवसर में बदल लिया है. वे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मोटी रकम वसूल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-तबाही मचा रही बूढ़ी गंडक: सैकड़ों घर डूबे, जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे लोग
जिले के नरकटियागंज (Narkatiaganj) में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. सिकरहना नदी में आई बाढ़ के चलते नरकटियागंज से बेतिया (Bettiah) जाने वाली मुख्य सड़क पर सतवारिया के पास पानी भर गया है. पानी इतना अधिक है कि उसे बाइक सवार पार नहीं कर सकते. स्थानीय ग्रामीण बाइक सवारों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. यहां ट्रैक्टर और ठेला पर लादकर बाइक और लोगों को पानी पार कराया जा रहा है. इसके बदले बाइक सवारों से 100-150 रुपये लिये जा रहे हैं.