बेतियाः पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में पंडई नदी का पानी घुस गया है. सितंबर महीने में क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तीन दिन से लगातार नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
नरकटियागंज-बलथर मुख्यमार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी
पहाड़ी नदी पंडई और हड़बोड़ा नदी के जलस्तर बढ़ने से नरकटियागंज-बलथर मुख्यमार्ग पर पानी चढ़ गया है. हरदीटेड़ा, बैरिया और विशुनपुरवा गांव सहित आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गया है. पानी लोगों के घरों में घुस गया है. जिससे घरों में खाना बना पाना भी संभव नहीं रहा. पीड़ित अपने मवेशियों को ऊंचे स्थानों पर ले रहे हैं. कुछ परिवार सामुदायिक भवन और कुछ टेंटों में गुजारा कर रहे हैं.