बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज के आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, CO ने दिया मदद का आश्वासन - डराने लगी नदियां

नरकटियागंज-बलथर मुख्यमार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. साथ ही नरकटियागंज प्रखंड के आधा दर्जन गांव जलमग्न है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीओ ने इलाके का निरीक्षण कर मदद का आश्वासन दिया है.

a
a

By

Published : Sep 20, 2020, 5:07 PM IST

बेतियाः पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में पंडई नदी का पानी घुस गया है. सितंबर महीने में क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तीन दिन से लगातार नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होने से पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

नरकटियागंज-बलथर मुख्यमार्ग पर चढ़ा बाढ़ का पानी
पहाड़ी नदी पंडई और हड़बोड़ा नदी के जलस्तर बढ़ने से नरकटियागंज-बलथर मुख्यमार्ग पर पानी चढ़ गया है. हरदीटेड़ा, बैरिया और विशुनपुरवा गांव सहित आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गया है. पानी लोगों के घरों में घुस गया है. जिससे घरों में खाना बना पाना भी संभव नहीं रहा. पीड़ित अपने मवेशियों को ऊंचे स्थानों पर ले रहे हैं. कुछ परिवार सामुदायिक भवन और कुछ टेंटों में गुजारा कर रहे हैं.

गांव में कमर तक है पानी

सीओ ने दिया मदद का आश्वासन
वहीं, गांव में पानी घुसने की सूचना मिलने पर नरकटियागंज सीओ राहुल कुमार निरीक्षण करने पहुंचे और पीडितों को मुआवजा सहित सहायता राशि पहुंचाने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि नदी किनारे बांध नहीं होने की वजह से हर साल गांव में बाढ़ का पानी घुस जाता है.

पेश है रिपोर्ट

ग्रामीणों ने की बांध की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बैरिया में बांध का निर्माण कराया जाए. बाढ़ का पनी गांव में नहीं घुस सके. 2017 में भी ठीक इसी तरह रातो-रात बाढ़ आ गई थी. जिसने भारी तबाही मचाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details