बेतिया: चनपटिया नगर के कृषि बाजार समिति के प्रांगण में बीते कई दिनों से रह रहे सैकड़ों की संख्या में महादलित बस्ती के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री नहीं मिली है. इससे नाराज समाजसेवी मनीष कश्यप और सीपीआई नेता जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में सभी बाढ़ पीड़ित महादलित परिवार अनशन पर बैठ गए.
बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी
इस दौरान लोगों ने बीडीओ और सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज लोगों का कहना था कि हम सभी महादलित परिवार के लोग हैं. बीते करीब दो सप्ताह से हम लोगों के घर में बाढ़ का पानी घुस जाने से कृषि बाजार के गोदाम के शेड में शरण लिए हुए हैं.
प्रशासन नहीं कर रही मदद
राहत सामग्री के नाम पर सिर्फ एक बार अंचलकर्मियों ने एक किलो चूड़ा, गुड़ और चना दिया है. इसके बाद अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सुधि लेना भी मुनासिब नहीं समझा.