पश्चिम चंपारण: नेपाल (Nepal) और बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गंडक बराज (Gandak Barrage) से पानी छोड़े जाने के बाद से बेतिया (Bettiah) के नौतन प्रखंड (Nautan Block) क्षेत्र में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा हैं. कई गांव में पानी घुस चुका है. नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत, भगवानपुर पंचायत, विशंभरपुर बाढ़ की चपेट में है.
ये भी पढ़ें:बेतिया: लौरिया स्थित अशोक स्तंभ के समीप डायवर्शन पर पानी होने से अनुमंडल मुख्यालय से टूटा संपर्क
भगवानपुर पंचायत के लोग अपना गांव छोड़कर चंपारण तटबंध पर शरण लेने के लिए मजबूर है. लोगों के घरों में जो अनाज, कपड़ा और जो भी सामग्री है उसे लेकर वह चंपारण तटबंध पर शरण ले रहे हैं, ताकि वह अपना और अपने बच्चों का किसी तरह बचाव कर सकें. बाढ़ में इनका सब कुछ तबाह हो चुका है. घर में रखा अनाज भी पानी में खराब हो चुका है.
गांव में पानी आ जाने से लोगों का आशियाना छीन चुका है. पानी आने के बाद लोग आनन-फानन में जो हाथ लगा वह घर से लेकर बाहर निकल गए और चंपारण तटबंध पर अपना तंबू लगा रहे हैं. प्लास्टिक और त्रिपाल तानकर वहीं पर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. यहां प्रशासन की ओर से लोगों को किसी प्रकार का राहत सामग्री नहीं मिला है.