बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला इंदिरा आवास योजना का लाभ, दरबदर भटकने को मजबूर - पिपरासी प्रखंड में बाढ़ पीड़ित को नहीं मिला इंदिरावास

बेतिया के पिपरासी प्रखंड़ को बाढ़ पीड़ितों को अभी तक इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. वहीं, बीडीओ ने जल्द आवास मुहैया कराने का भरोसा दिया है.

bettiah

By

Published : Sep 21, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 3:05 PM IST

बेतिया:जिले के पिपरासी प्रखंड के भगड़वा पंचायत में सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार अभी तक इंदिरा आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. लगभग पचास प्रतिशत लोगों को अभी तक इस योजना का लाभ मिला पाया है. लेकिन बाकी परिवार को आज तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है. पीड़ितों का कहना है कि उनका घर बाढ़ की चपेट में आने से बह गया था. जिसके बाद वे बिना घर के रहने को मजबूर हैं.

बाढ़ पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला आवास

आवास योजना का नहीं मिला लाभ
बताया जाता है कि गण्डक नदी के किनारे बसे सैकड़ों परिवार बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गये थे. जिसके बाद वे लोग पीपी तटबंध के ठीक किनारे पिपरासी प्रखण्ड के भगड़वा पिपरा पंचायत में आकर बस गए. इन बाढ़ विस्थापितों का आशियाना नदी में विलीन हो जाने के बावजूद उन्हें अभी तक सरकारी मदद नहीं मिली है. पीड़ित लोगों ने जमीन खरीदकर नया आशियाना बनाया है. इन लोगों को यहां बसे काफी दिन हो गए. लेकिन अभी तक इंदिरा आवास की योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल पाया है और आज भी ये लोग झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं.

'वंचितों को जल्द मिलेगा लाभ'
वार्ड सदस्य इन्द्रासन चौधरी का कहना है इंदिरा आवास योजना का लाभ आधे लोगों को मिला है. लेकिन अभी भी आधे लोग इसकी राह देख रहे है. उन्होंने कहा कि पहले इस योजना के तहत 25 हजार रुपये मिलता था, कम राशी मिलने के कारण लोग पक्का मकान नहीं बना पाते थे. कई लाभुकों ने तो इस पैसा को अन्यत्र खर्च कर दिया. हालांकि कटाव के बाद से सरकार ने बांध बना दिया तो अब लोगों को बाढ़ की विभीषिका से निजात मिल चुकी है.

बाढ़ पीड़ित योजना से वंचित

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिंदु कुमार राम ने कहा है कि योजना की राशि पंचायत के हिसाब से आता है. योजना की राशी बचने पर उसको दूसरे पंचायत में ट्रांसफर किया जाता है. जल्द ही भगड़वा और अन्य क्षेत्रों के वंचितों को इसका लाभ मिलेगा.

Last Updated : Sep 21, 2019, 3:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details