बेतिया:जिले के पिपरासी प्रखंड के भगड़वा पंचायत में सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार अभी तक इंदिरा आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. लगभग पचास प्रतिशत लोगों को अभी तक इस योजना का लाभ मिला पाया है. लेकिन बाकी परिवार को आज तक इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है. पीड़ितों का कहना है कि उनका घर बाढ़ की चपेट में आने से बह गया था. जिसके बाद वे बिना घर के रहने को मजबूर हैं.
आवास योजना का नहीं मिला लाभ
बताया जाता है कि गण्डक नदी के किनारे बसे सैकड़ों परिवार बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गये थे. जिसके बाद वे लोग पीपी तटबंध के ठीक किनारे पिपरासी प्रखण्ड के भगड़वा पिपरा पंचायत में आकर बस गए. इन बाढ़ विस्थापितों का आशियाना नदी में विलीन हो जाने के बावजूद उन्हें अभी तक सरकारी मदद नहीं मिली है. पीड़ित लोगों ने जमीन खरीदकर नया आशियाना बनाया है. इन लोगों को यहां बसे काफी दिन हो गए. लेकिन अभी तक इंदिरा आवास की योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल पाया है और आज भी ये लोग झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं.