बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: टूटने की कगार पर पीपी बांध, UP-BIHAR के दर्जनों गांवों पर खतरा

गंडक नदी के जरिए पीपी तटबंध के अमवा खास के पास हो रहा कटाव, अब भयंकर रूप लेने लगा है. जिसके चलते तटबंध का ज्यादातर हिस्सा कट चुका है. जबकि 3 फीट हिस्सा ही बचा हुआ है. यहां आसपास के दर्जनों गांवों के लोग बाढ़ आने के भय से गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने लगे हैं.

टूटने की कगार पर पीपी बांध

By

Published : Sep 27, 2019, 5:24 PM IST

बेतिया: बिहार और यूपी की सीमा पर बना पीपी तटबंध टूटने की कगार पर है. गंडक नदी में कटाव के कारण तटबंध का आधा हिस्सा कट चुका है. इसका महज 3 फीट हिस्सा ही बचा हुआ है. ऐसे में बिहार के ठकराहा प्रखंड के कई पंचायतों समेत उत्तरप्रदेश के अनेकों इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

टूटने की कगार पर पीपी बांध

पलायन कर रहे लोग
बीते एक हफ्ते से गंडक नदी के जरिए पीपी तटबंध के अमवा खास के पास हो रहा कटाव, अब भयंकर रूप लेने लगा है. जिसके चलते तटबंध का ज्यादातर हिस्सा कट चुका है. जबकि 3 फीट हिस्सा ही बचा हुआ है. यहां आसपास के दर्जनों गांवों के लोग बाढ़ आने के भय से गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने लगे हैं. विकट स्थिति देख बिजली विभाग की ओर से तटबन्ध के आसपास की बिजली काट दी गई है.

जानकारी देता स्थानीय

गांव खाली करने के निर्देश
यूपी सरकार ने एनडीआरएफ की टीम को भेज तटबंध किनारे के गांवों को खाली कराने का निर्देश दिया है. वहीं, इलाके के लोगों का कहना है कि गंडक नदी के कटाव को देखकर लगता है कि प्रशासन तटबंध को बचाने में विफल साबित हो रहा है. वहीं, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अगर तटबन्ध टूटता है तो यूपी-बिहार के दर्जनों गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं.

टूटता बांध

ABOUT THE AUTHOR

...view details