बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Flood In Bettiah: विशंभरपुर गांव टापू में हुआ तब्दील, गांव से निकलना हुआ मुश्किल, खाने के लिए रो रहें हैं बच्चें - बेतिया में बाढ़ का कहर

बेतिया में बाढ़ का कहर आम लोगों पर टूट पड़ा है. विशंभरपुर गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है. लोगों के पास गांव से बाहर जाने तक रास्ता नहीं बचा है. खाने के लिए मासूम बच्चे रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में बाढ़
बेतिया में बाढ़

By

Published : Aug 10, 2023, 2:39 PM IST

बेतिया से बाढ़ की लाइव रिपोर्ट

बेतिया: बिहार के बेतिया में बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जहां नौतन प्रखंड के भगवानपुर पंचायत का विशंभरपुर गांव टापू में तब्दील हो गया है. लगभग हजारों की आबादी वाला यह गांव पूरी तरह से बाढ़ से घिर चुका है. यहां देर रात आए पानी से पूरा गांव घिर गया है और ग्रामीण बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. गांव में मात्र एक नाव ही लोगों का सहारा है. जिससे ग्रामीण आर-पार हो सकते हैं.

पढ़ें-नींद में थे लोग और गांव में घुस गया बाढ़ का पानी, तभी देवदूत बनकर आये SSB जवान

अस्पताल ले जाने की भी नहीं है सुविधा: ग्रामीणों का कहना है कि अगर इनके गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उसे अस्पताल ले जाने की कोई सुविधा नहीं है. गांव के लोगों में इस समय राहत सामग्री की जरूरत है. भगवानपुर पंचायत के विशंभरपुर गांव के जो गरीब लोग हैं उनका कहना है कि हमारे पास शाम में खाने की सामग्री नहीं है. ग्रामीणों का दर्द सुन कोई भी भावुक हो जाएगा लेकिन जो स्थानीय प्रशासन है वह इनकी सुध लेने अभी तक नहीं पहुंचा है. ग्रामीण सरकार सहित अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं कि उनके गांव में जल्द से जल्द राहत सामग्री वितरण करें.

"सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि हमें चूड़ा और गुड़ की सहायता दी जाए, इस समय हमें खाना की दरकार है. सरकार यहां पर जल्द से जल्द राहत सामग्री मुहैया कराए ताकि हम लोग रात में खाना बना सके. पिछले 10 साल से हर बार बाढ़ आती है लेकिन सरकार हमें हमारे के हाल पर छोड़ देती है."-बाढ़ पीड़ित

पीड़ितों को सरकारी राहत सामग्री की दरकार: बहरहाल हजारों की आबादी वाला विशंभरपुर गांव इस समय टापू बन गया है और यहां पर सरकारी राहत सामग्री की दरकार है. हालांकि अभी तक यहां पर कोई भी अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं. ईटीवी भारत ग्राउंड जीरो से यह रिपोर्ट सरकार को दिखा रही है ताकि यह रिपोर्ट देखने के बाद सरकार इन बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री और इनके लिए कुछ सुविधा दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details